फ्रीगंज टावर स्थित डीपी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
उज्जैन के फ्रीगंज चौपाटी टावर स्थित डीपी में आज अचानक आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया. डीपी में कई दिनों से लगातार तेल टपक रहा था. गनीमत रही कि डीपी में आग ने विकराल रूप नहीं लिया नहीं तो क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो जाता.