Fire in Betul: अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, 9 मवेशियों की जलकर मौत, 5 की हालत गंभीर
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम विजयग्राम में खेत में बने एक घर में आग लगने से गृहस्थी का सामान खाक हो गया. वहीं 14 मवेशी बुरी तरह से झुलस गए जिसमें से 9 मवेशियों की मौत हो गई. 5 मवेशी गंभीर हालत में हैं जिनकी बचने की संभावना कम है. पशु चिकित्सक का मानना है कि, अत्यधिक रूप से जल जाने के कारण उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. मवेशियों में बकरियां, भैंस, बैल, गाय और बछड़े शामिल हैं. इस आगजनी में घर मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. जहां आगजनी की घटना हुई, उस घर के आधे हिस्से में परिवार रहता था, जबकि आधे हिस्से में मवेशियों को रखा जाता था. यहीं पर भूसा भी रखा हुआ था, जिसके कारण आग ने भयानक रूप ले लिया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.