20 एकड़ के खेत में लगी आग, गेहूं की फसल हुई खाक - 20 एकड़ के खेत में आग लग गई
दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र के माड़िया गांव में 20 एकड़ के खेत में आग लग गई, जिसमें लाखों की फसल जलकर राख जो गयी. नगर परिषद पथरिया द्वारा दमकल गाड़ी भेजी गई जिससे आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है खेत गांव के ही साबूलाल पटेल ,हरप्रसाद, नरेश, सुरेश और सूरज पटेल के हैं.