Fire in vidisha: धू-धू कर जली दुकान, देर से पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियां, 11 लाख का माल स्वाहा, वीडियो में देखिये आग ने कैसे लिया रौंद्र रूप - विदिशा लेटेस्ट न्यूज
विदिशा। ग्राम पीपलखेड़ा के मुख्य बाजार में एक सेल्स सर्विस की दुकान में अचानक आग लग गई. आगजनी में दुकान में रखा करीब 11 लाख का सामान और फर्नीचर जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. बहुत देर बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पुलिस पता लगा रही है. दुकान संचालक ने बताया कि यह दुकान ही उनके जीवन यापन का एकमात्र साधन थी. आग लगने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है. वहीं, आग लगने की घटना से प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.(Fire in shop in vidisha) (Goods worth 11 lakhs burnt down)