Film Star Ashutosh Rana पहुंचे रायसेन, श्रीफल और माला पहनाकर लोगों ने किया स्वागत - Ashutosh Rana welcome in Raisen
रायसेन। सागर के रहने वाले आशुतोष राणा शुक्रवार को मुंबई से भोपाल पहुंचे. यहां से वे नरसिंहपुर की तरफ जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने रायसेन के मार्ग पर रुककर लोगों से मुलाकात की. आशुतोष राणा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू भैया के साथ नरसिंहपुर जा रहे थे. आशुतोष राणा का अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा जिला रायसेन सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया. लोगों ने शॉल, श्रीफल और माला पहनाकर उनका सम्मान किया और उनके साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान रघुवीर भदोरिया, राकेश चोकसे, डॉ.राजेश लोधी, मुकेश राय, कल्याण सिंह लोधी, गौरव शर्मा, कौशल शाक्य सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. Ashutosh Rana Reached Raisen, Film Star Ashutosh Rana