LIVE VIDEO: दो कार में लगी भीषण आग, जलकर हुईं खाक, फायर ब्रिगेड की ने आग पर पाया काबू - उज्जैन में दो कार जलकर हुई खाक
उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र के तीन बत्ती चौराहा के पास खड़ी 2 कार में भीषण आग लग गई(Ujjain Two car burnt). आग लगने की वजह से दोनों कार जलकर खाक हो गई. कार में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी की एक तरफ के सड़क मार्ग को बंद करना पड़ा. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. कार में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया. नीलगंगा थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि खड़ी कारों में यह आग किस वजह से लगी थी.(fire in two cars in Ujjain)