सरेराह रंगदारी! दबंग शिक्षक और उसके बेटों ने युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट - teacher and his sons brutally beat up young man sheopur
श्योपुर। वीरपुर थाना कस्बे के मुख्य बाजार में दो युवकों के बीच नाश्ते की दुकान पर मामूली कहासुनी होने पर दबंग शिक्षक ने 5-6 लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर अकेले युवक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. मारपीट करीब आधे घंटे तक हुई, इस दौरान लोगों की भीड़ तमाशा देखती रही. आरोपी सरेराह रंगदारी दिखाने के लिए युवक को बेरहमी से पीटते रहे. सीखेड़ा गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ आरोपी शिक्षक विमल रावत ने अपने बेटे व अन्य लोगों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ तमाशा देखती रही, इस बारे में पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका है.