मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Expensive Liquor In MP: बहुत महंगी हुई है शराब कि... महंगी शराब पर गुस्से में युवक, कर दी CM से शिकायत - युवक ने दर्ज कराई महंगी शराब की शिकायत

By

Published : Jun 8, 2022, 7:59 PM IST

हरदा। मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर दर्ज कराई गई एक शिकायत चर्चा में है. हरदा के एक युवक ने 181 पर आवेदन दिया है कि शराब दुकान पर तय कीमत से ज्यादा रुपए पर शराब बेची जा रही है. इसकी वजह से शराब के शौकीन को काफी परेशानी हो रही है. युवक ग्राम अत्तरसमा का रहनेवाला है, जिसका नाम दीपक सारण है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने इसकी शिकायत पहले भी की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हरदा से ये पहला मामला है, जब किसी शिकायतकर्ता ने शराब के महंगी होने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की हो. वहीं इससे पहले भी जब युवक की शिकायत पर कुछ कार्रवाई नहीं हुई थी तो युवक दीपक सारण ने शराब दुकान पर जाकर ज्यादा दाम ले रहे कर्मचारी का वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर पोस्ट कर दिया था. वहीं जिले के आबकारी अधिकारी रोहित लाल का कहना है की शासन के नियम के अनुसार तय प्रिंट रेट से ज्यादा दाम लेना गलत है. उन्होंने कहा की दीपक सारण ने शिकायत की है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.(Expensive Liquor In Mp)

ABOUT THE AUTHOR

...view details