Pritam Lodhi Viral Video: बंदूकें लहरा रहे समर्थकों को बोले लोधी, डरो मत, लाइसेंस रद्द नहीं होने दूंगा - pritam lodhi viral video along with supporters
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित प्रीतम लोधी ने एक बार फिर अपनी ताकत का शक्ति प्रदर्शन किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है यह वीडियो दशहरा मिलन समारोह का है इस वीडियो में प्रीतम लोधी के समर्थकों ने हवा में बंदूकें लहराई हैं. साथ ही प्रीतम लोधी मंच से अपने समर्थकों को कह रहे हैं कि न तो अत्याचार देखना है और ना ही सहना है. इस वीडियो में सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक बंदूकों के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें लोधी कह रहे हैं कि घबराओ नहीं शान से बंदूक उठाओ एक भी लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा. गौरतलब है कि प्रीतम लोधी को अभी हाल में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सार्वजनिक माफी मंगवा कर उन्हें निष्कासित कर दिया था.
Last Updated : Oct 13, 2022, 12:23 PM IST