जश्न के बीच छाया मातम: शादी समारोह में पारंपरिक नृत्य करते समय बुजुर्ग की मौत, Video Viral - अलीराजपुर में डांस के दौरान बुजुर्ग की मौत
अलीराजपुर। आदिवासी समुदाय के एक विवाह समारोह में नाचने के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग डांस करते करते अचानक जमीन पर गिर गया और हार्ट अटैक आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला अलीराजपुर के ओझड़ गांव का है जहां शुक्रवार को एक शादी समारोह में एक पारंपरिक वाद्ययंत्र पर डांस हो रहा था. 60 वर्षीय मुरसा डावर भी वहां लोगों के साथ नाच रहे थे, इसी दौरान वे नाचते नाचते जमीन पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद लोगों ने समझा कि वे बेहोश हो गए हैं, इसलिए उन पर पानी भी छिड़का गया, लेकिन जब उन्हें होश नहीं आया, तो बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी बुजुर्ग के परिजनों को नहीं दी और शाम को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. (Elderly die while performing traditional dance)
Last Updated : May 21, 2022, 10:20 PM IST