Eid-Ul-Adha 2022: हर्षोल्लास के साथ मना ईद का त्यौहार, नमाज अदा कर मांगी अमन चैन और खुशहाली की दुआ - बकर ईद 2022
भोपाल। राजधानी भोपाल में त्याग और कुर्बानी का त्यौहार ईद-उल-अजहा आज रविवार को पूरे हर्ष के साथ मनाया जा रहा है कोरोना की पाबंदियां न होने के कारण लोगो ने सामूहिक रूप से नवाज अता की है. भोपाल में सबसे पहले सुबह सात बजे विशेष नमाज शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ईदगाह में नमाज अता कराई, इसके बाद जाम मस्जिद में सुबह साढ़े सात बजे, ताजुल मसाजिद में सुबह 7:45, मोती मस्जिद सुबह आठ नमाज अदा की गई, इस दौरान अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई. अब इसके बाद कुर्बानी की जाएगी, शहर काजी नदवी ने अपील की है कि "कुर्बानी के दौरान किसी भी गैर मुस्लिम पड़ोसी, साथी को परेशानी न हो, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए." ईद-उल-अजहा के दिन सभी मुसलमानों ने नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. (Eid Ul Adha 2022) (bakrid mubarak 2022)