Vidisha Weather Report: आधे घंटे की बारिश के बाद खुली प्रशासन की पोल, जलमग्न हुआ पूरा शहर - MP Weather Update
विदिशा। शहर में मात्र आधे घंटे की बारिश ने प्रशासन के पूर्व सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है, इस दौरान विदिशा का डंडा क्षेत्र पूरी तरह पानी में डूब गया. भारी बारिश के बाद शहर के मुख्य मार्गों पर भी तालाब जैसे हालात नजर आ रहे थे, मुख्य मार्गों पर बनी दुकानों में पानी घुस गया, लोगों के घरों में पानी पहुंच गया. रहवासियों की मानें तो "यहां का ड्रेनेज सिस्टम फेल है, जिसके कारण थोड़ी देर भी पानी गिरने से जलमग्न जैसी स्थितियां बन जाती हैं, जिससे हम लोग परेशान होते हैं." (Vidisha Weather Report)