दिवाली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन - सबलगढ़ थाना परिसर
मुरैना के सबलगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीएम आईएएस अंकिता धाकरे, तहसीलदार अजय शर्मा और थाना प्रभारी शैलेंद्र गोविल मौजूद रहे. बैठक में अधिकारियों ने दीपावली के त्योहार को सोहाद्र पूर्ण तरीके से मनाने के लिए लोगों के सुझाव लिए. साथ ही एडीएम ने लोगों को समझाया गया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 10 बजे के बाद पटाखे न चलाएं. कहीं भी आगजनी जैसी घटना के लिए सायरेट फायर बिग्रेड को तैयार रहने और साफ सफाई की व्यवस्था के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए गए.