जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज का आयोजन - भोपाल समाचार
भोपाल में लोक शिक्षण संचनालय और राज्य जैव विविधता के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय सुभाष स्कूल में जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. शासकीय सुभाष स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि जैव विविधता से बच्चों को जोड़ने को लेकर यहां शिक्षा विभाग द्वारा क्विज आयोजित की गई.