त्यौहार और सियासत: दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना, बताया मस्जिद से क्यों उतारा लाउडस्पीकर - खरगोन दंगे पर दिग्विजय
इंदौर। ईद के एक कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह से भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य इलाकों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की घटनाओं को भाजपा की महंगाई और असफलता से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है. साथ ही उन्होंने खरगोन में ईद के मौके पर कर्फ्यू लगे होने के लिए भी शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. बढ़ती महंगाई को लेकर दिग्विजय ने कहा कि, पूरे देश में आज लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो चुका है. महंगाई के इस दौर में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने जैसे मामले सिर्फ भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है. उन्होंने सवाल किया कि आज बताइए महंगाई के कारण किसके घर का बजट नहीं बिगड़ा है. महंगाई के कारण क्या लोगों की पगार बढ़ गई है. क्या आर्थिक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ रहा, लेकिन जनता सब समझ रही है. (Digvijay Singh targeted BJP in Indore)
Last Updated : May 3, 2022, 2:30 PM IST