Muharram 2022: जुलूस में दौरान मुस्लिम गायक ने सुनाया महाभारत का श्लोक, वायरल हुआ VIDEO - धार मुस्लिम गायक ने सुनाया श्लोक
धार। भले ही देश मे आज हिन्दू मुस्लिम में कट्टरता का खेल चल रहे हो ओर आपस में विवाद पैदा किए जाने की परिस्थितियां बनाई जा रही हो, लेकिन धार के पास गांव गुणावद में मुहर्रम के जुलुस में एक वायरल वीडियो ने हिन्दू मुस्लिम एकता को और मजबूत किया है. दरअसल इस वीडियो में मुस्लिम समाज के आयोजित 10 दिवसीय मुहर्रम पर्व समापन के जुलुस के दौरान बैंड बाजे वाले गायक ने कौमी तराने की जगह महाभारत के टाइटल सांग यदा यदा ही धर्मस्य गाकर सुर्खियां बटोरीं. इसी के साथ गायक ने भगवान शंकर के नाम से जोड़कर कव्वाली गाईं और कई देशभक्ति के तराने भी गाए. क्षेत्रवासियों ने बताया कि उनके गांव में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समाज के लोग शुरू से परिवार की तरह रहते हैं, हर तीज त्योहार साथ में मनाते हैं, एक दूसरों के सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं. यहां पर आज तक कोई भेदभाव धार्मिक आधार पर नहीं हुआ, हम सभी मिलकर एक दूसरे के धार्मिक त्योहारों में शामिल होते हैं और ऊपर वाले ने भी हमें भेदभाव नहीं सिखाया है वह भी एक रूप में ही है.