Dhar Leopard Death: शिकार के दौरान करंट की चपेट में आया तेंदुआ, मौके पर ही मौत - Forest staff on spot of leopard death
धार। कुक्षी में करंट लगने से एक तेंदुए की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक भूखे तेंदुए ने शिकार करते वक्त जान गंवाई. तेंदुआ शिकार करने के लिए पेड़ पर चढ़ा, जैसे ही वह शिकार पर झपटा तो हाई टेंशन की चपेट में आ गया. जिस कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई. इसी क्षेत्र में पिछले साल दो शावको की मौत भी हुई थी, जिसमे बड़ी लापरवाही सामने आई थी और अब करंट लगने से तेंदुए की मौत हुई है. तेंदुए की मौत की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरु की, साथ ही तेंदुए की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. (Leopard dies during hunting) (Dhar Leopard Death) (Leopard caught in current)