मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP Latest News: पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, दबिश देने कंजर डेरों पर पहुंची पुलिस, देवास और शाजापुर से करोड़ों का माल जब्त - देवास ऑपरेशन प्रहार न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Jun 2, 2022, 6:29 AM IST

देवास। पुलिस विभाग इन दिनों ऑपरेशन प्रहार चला रहा है. मंगलवार की देर रात देवास पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाकों में कंजर डेरों पर दबिश दी. इस दौरान दो दर्जन से अधिक जवानों की टोली और चार सौ के लगभग अधिकारी इस अभियान में शामिल हुए. दो करोड़ से अधिक कीमती चोरी का सामान बरामद हुआ है. इस अभियान में एक दर्जन से अधिक फरारी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस कई दिनों से इस अभियान को लेकर योजना बना रही थी. इसके पूरे मिशन के लिए एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने अधीनस्थों को सूचना देकर तैयारी की. पीपलरावां, टोंकखुर्द, टोंककलां, नेवरी, भौंरासा सहित अन्य क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया. डीएसपी क्राइम किरण शर्मा ने बताया कंजरों का अंतरराज्यीय वाहनों से कटिंग करने वाला गिरोह सक्रिय था जो मालवा निमाड़ के अलावा आसपास के राज्यों में भी वारदात को अंजाम देता था और सामान लेकर यहां आ जाता था. वहीं, शाजापुर के चार कंजर डेरों पर जिले के एसपी, 3 एएसपी, एसडीओपी, 16 टीआई और 200 पुलिस जवानों ने दबिश देकर 14 कंजरों को गिरफ्तार किया, और 51 बाइक, 10 पानी की मोटर, 4 केबल बंडल, 120 पेटी शराब, वाशिंग मशीन आदि सामग्री जब्त की है. (Dewas Police Operation Prahar) (Operation Prahar of Dewas Police)

ABOUT THE AUTHOR

...view details