झोपड़ी के बाहर करवा चौथ की पूजा कर खोला व्रत, महिला ने पूरे दिन की थी मजदूरी - देवास में मजदूर महिला ने पति की पूजा कर खोला व्रत
देवास। शहर में बन रहे रोड, ब्रिज, डिवाइडर के निर्माण कार्य में मजदूरी करने वाली महिला ने बीच सड़क पर बनी अपनी झोपड़ी के बाहर करवा चौथ की पूजा की. झोपड़ी में रहने वाली मजदूर महिला ने दिनभर मजदूरी करने के साथ साथ करवा चौथ का व्रत भी रखा था. रात को महिला ने अपने झोपड़ी के बाहर पति की विधि विधान से पूजा कर अपना करवा चौथ का व्रत खोला. इस अनोखे नजारे को मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. (dewas karwa chauth 2022) (labour women open fast by worshiping husband dewas)