Dewas Fraud Case तंत्र-मंत्र से व्यापारी के साथ लूट, सोने की चेन लेकर तांत्रिक फरार, देखें CCTV Video - dewas pesticide trader robbery
देवास। कन्नौद के कीटनाशक दवाई व्यापारी कैलाश धूत को एक ठग ने अपने वश में करके सोने की चेन लेकर फरार हो गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के दौरान व्यापारी दुकान पर अकेला था, जिसका फायदा ठग ने उठाया. दरअसल, मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति गले में गमछा डाले हुए दुकान में प्रवेश किया और दवाई के संबंध में बातचीत करने लगा. दवाई विक्रेता कैलाश धूत को बातों में उलझा कर वश में कर लिया. गले से सोने की चेन भी निकलवा ली और कुछ रुपये भी ले गया. जब व्यापारी को होश आया तब तक ठग जा चुका था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस प्रकार की घटना से व्यापारियों में भय का माहौल है.