मन्नत पूरी होने पर दहकते अंगारों पर चलते श्रद्धालु, देखें वीडियो
मालवा से 12 किलोमीटर दूर लिंगोड़ा गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर पर श्रद्धालु हर साल धुलेंडी पर्व पर अंगारों पर चलते हैं. यह परंपरा इस इलाके में वर्षो से चली आ रही है. अंगारों पर चलने को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां भगवान हनुमान से जो मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी होने के बाद, श्रद्धालु नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलते हैं.