3D Bridge in Nagchandreshwar Temple: 3डी ब्रिज से होकर नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, मंदिर के स्ट्रक्चर को नहीं होगा नुकसान - उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के तीसरे तल पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर का पट वर्ष में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर खोला जाता है. हमेशा प्रशासन लोहे की सीढ़ियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था करता है, लेकिन इस बार मंदिर समिति दानदाता के माध्यम से नागचंद्रेश्वर मंदिर तक थ्री डी पुल का निर्माण कराएगी. इसके लिए मंगलवार को भूमिपूजन किया गया. पूरे साल यहां पर हर दिन पूजन करने के लिए महानिर्वाणी अखाड़ा की ओर से नियुक्त पुजारी जाते हैं. कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद इस बार आम दर्शनार्थी नाग पंचमी पर दर्शन के लिए जा सकेंगे. इसके लिए मंदिर समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार नाग पंचमी का पर्व दो अगस्त को है. इसके पहले यहां पर थ्री डी ब्रिज बनवा जा रहा है. नए लगने वाले पुल से मंदिर के पुराने स्ट्रक्चर को कहीं कोई नुकसान नहीं होगा, और ना ही इस ब्रिज का भार मंदिर के शिखर पर रहेगा. मंदिर के स्ट्रक्चर के लिए सुरक्षित इस ब्रिज का निर्माण उत्तराखंड के भक्तों के माध्यम से किया जाएगा. (3D Bridge in Nagchandreshwar Temple)