Devi Ahilyabai Holkar की 227वीं पुण्यतिथि, इंदौर की नारी शक्ति ने साड़ी पहनकर चलाई बाइक - देवी अहिल्याबाई होल्कर पुण्यतिथि
इंदौर। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 227वीं पुण्यतिथि पर इंदौर की नारी शक्ति ने बाइक रैली निकाली. इस रैली के जरिए महिलाओं ने अहिल्याबाई होलकर के प्रति समर्पण का अनूठा जज्बा दिखाया. बाइक रैली के दौरान नारी शक्ति ने मराठी साड़ी के पहनावे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से रैली निकाली. इस दौरान प्रशिक्षित बाइक राइडरों ने हैरतअंगेज करतब दिखाया. महिला बाइक राइडर नित्या ने बताया कि साड़ी पहनकर बाइक चलाना थोड़ा अटपटा जरूर लगता है, लेकिन जिस तरह से देवी अहिल्या ने ऐसी ही साड़ी पहनकर घुड़सवारी की उसी तरह हम भी बाइक चला सकते हैं. Devi Ahilyabai Holkar Death Anniversary, Indore Women Riding Bike Wear Saree