लॉकडाउन होने के बावजूद कम नहीं हो रहे हादसे, ऑटो रिक्शा में लगी - बोपाल में ऑनडोर की स्टोर
भोपाल में लॉकडाउन होने के बावजूद भी हादसों में कमी नहीं आ रही है. बीते दिन एक एक्सिडेंट के बाद बुधवार को एक ऑटो में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना 11 नंबर बस स्टॉप के पास की है, जहां ऑनडोर की स्टोर के पास ऑटो में आग लग गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझा लिया. हलांकि आग लगने का कारण अभी तक मालूम नहीं पड़ा है.