मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

हाथों से शव ले जाने को मजबूर परिवार, सिविल अस्पताल केवलारी में नहीं मिला शव वाहन - सिवनी में एंबुलेंस की सुविधा नहीं

By

Published : Oct 15, 2022, 4:08 PM IST

सिवनी। मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक परिवार को शव घर ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला तो घर के लोग मिलकर शव को हाथों में उठाकर ले गए. सिविल अस्पताल केवलारी की ये पूरी घटना है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सिविल अस्पताल प्रबंधन केवलारी ने शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की. जिसकी वजह से मृतक के परिजनों को मजबूरी में शव को अपने हाथों में उठाकर ले जाना पड़ा. इस शर्मसार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. dead body not get ambulance in seoni, seoni family carry dead body in hands, no ambulance facility in seoni

ABOUT THE AUTHOR

...view details