मां पीतांबरा की शोभायात्रा: मुस्लिम समुदाय ने मां बगलामुखी के रथ यात्रा पर बरसाए फूल किया भव्य स्वागत - मां पीतांबरा की रथ यात्रा का मुस्लिम समाज ने किया भव्य स्वागत
दतिया। उड़ीसा में भगवान जगन्नाथपुरी की रथ यात्रा की तर्ज पर दतिया में पहली बार मां पीतांबरा देवी की रथ यात्रा की शुरुआत की गई है. मां पीतांबरा के प्राकट्य महोत्सव में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. मंदिर के मुख्य द्वार से शहर भर में निकलने वाली मां पीताम्बरा की शोभा यात्रा 4 किलोमीटर लंबी थी. यात्रा में 2 लाख से ज्यादा भक्त शामिल हुए. मां पीताम्बरा की इस शोभायात्रा में मुस्लिम समुदाय ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और भाई चारे की मिशाल कायम की. पीतांबरा माई की रथ यात्रा पर बिहारी जी मंदिर के पास सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया. (maa pitambara devi procession mp) (Muslim showering flowers on mother pitambara Yatra)