मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP Panchayat Chunav 2022: SI ने दिव्यांग को पीटा, भड़के लोगों ने की एसआई की घेराबंदी, कमरे में किया बंद - दमोह में दिव्यांग को एसआई ने पिटा

By

Published : Jun 25, 2022, 5:44 PM IST

दमोह। पथरिया जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत केवलारी में एक सब इंस्पेक्टर की लापरवाही से बवाल खड़ा हो गया. यहां पर पथरिया थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर इंद्रराज चौधरी ने एक दिव्यांग मतदाता को धक्के मारकर मतदान केंद्र से भगा दिया, जिसके बाद भीड़ गुस्से में आ गई. यहां से सरपंच पद के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रत्नेश सोनी मौके पर पहुंचे (Damoh SI beat Divyang), तो एसआई ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी. इसके बाद सैकड़ों मतदाता गुस्से में आ गए और सब इंस्पेक्टर की घेराबंदी कर दी. बताया गया है कि इंद्र राज चौधरी मतदान करने आ रहे मतदाताओं को व्यवस्थित लाइन में लगा रहे थे. उसी दौरान उसी लाइन में टपरिया क्षेत्र से आए एक मूकबधिर दिव्यांग मतदाता समोसे खा रहा था. एसआई इंद्रराज चौधरी ने उससे वहां से उठने के लिए कहा, लेकिन मूकबधिर होने की वजह से वह कुछ नहीं सुन पाया. तभी एसआई ने उसकी पीठ पर 4-5 लाठियां मार दीं. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने सब इंस्पेक्टर को घेर लिया. हालांकि पंचायत के कुछ लोगों ने पुलिस इंस्पेक्टर को बचाने के लिए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन लोग काफी गुस्से में थे. दिव्यांग मतदाता के साथ आई उसकी मां ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, "उसके बेकसूर बेटे को पुलिस ने मारा है. मैं भी उस पुलिसकर्मी को मारना चाहती हूं तभी मामला शांत होगा." हालांकि काफी समझाइश के बाद मामला शांत हो गया.(Damoh SI beat Divyang crowd gets angry)

ABOUT THE AUTHOR

...view details