मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

दमोह में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की जीप का डीजल हुआ खत्म,मौका पाकर बदमाश फरार - दमोह पुलिस डीजल खत्म

By

Published : Oct 8, 2022, 11:00 PM IST

दमोह। जिले की बांदकपुर चौकी एक ग्राम में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की जीप का डीजल ही खत्म हो गया, जिससे आरोपी मौका पाकर भाग निकला. दरअसल एक शराबी युवक की शिकायत ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए मौके पर रवाना हो गई. खमखेरा गांव पहुंचने के पहले ही पुलिस की जीप का डीजल खत्म हो गया. जिससे पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई. बाद में जब ग्रामीण ट्रैक्टर से डीजल निकालकर मौके पर पहुंचे तब कहीं पुलिस की जीप में डीजल भरा गया. ग्रामीणों ने बताया कि कंटो आदिवासी नामक युवक लोगों की झूठी शिकायत करता है, चोरी करता है 50 एकड़ से ज्यादा का सागौन काट लिया, लेकिन वन विभाग ने शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है, लेकिन इस दौरान मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. (mp police jeep diesel ran ou) (damoh police went catch accused ) (mp accused absconding) (police jeep diesel ran out in mp)

ABOUT THE AUTHOR

...view details