BSP Dabang MLA रामबाई का नया अंदाज, आयुष्मान केंद्र के उद्घाटन में ढोलक बजाई, अधिकारियों को सिखाया कानून का सबक - आयुष्मान केंद्र उद्घाटन समारोह
दमोह। पथरिया विधायक रामबाई एक बार फिर एक नए अंदाज में नजर आई. आयुष्मान केंद्र के लोकार्पण समारोह में उन्होंने अधिकारियों को नियमों कानून सिखाए साथ ही महिलाओं के साथ ढोलक बजाकर भजन गाते हुए भी दिखाई दीं. बटियागढ़ ग्राम में आयुष्मान केंद्र के लोकार्पण समारोह में रामबाई का यह अंदाज देखने को मिला. रामबाई ने केंद्र के लोकार्पण की तारीख बढ़ाए जाने को लेकर अधिकारियों को नसीहत दी कि आप जनप्रतिनिधि की इस तरह से अनदेखी नहीं कर सकते. चाहे कलेक्टर ही क्यों न हो जनप्रतिनिधियों का सम्मान आपको करना ही पड़ेगा. मुझे जानकारी मिली थी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा जा रहा था, अगर आपको ऐसा करना ही है तो इसकी सूचना अतिथियों और जनप्रतिनिधियों को दें और उसके बाद ही कार्यक्रम आगे बढ़ाएं. जो भी निर्वाचित प्रतिनिधि हैं उनके मान सम्मान का भी ख्याल आपको रखना होगा. लोकार्पण समारोह के बाद विधायक रामबाई ने महिलाओं के साथ भजन में भी भाग लिया. उन्होंने न केवल ढोलक बजाई बल्कि महिलाओं के साथ भजन भी गाया. Rambai Taught Rules to Officers, BSP Dabang MLA Rambai, Ayushman Kendra Inauguration Ceremony, Damoh MLA Rambai Video Viral