भजन मंडलियों के साथ जमीन पर बैठ गए विधायक टंडन, झांझ बजाकर लोगों का बढ़ाया उत्साह - संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए अजय टंडन
दमोह। कांग्रेस विधायक अजय टंडन भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. विधायक कार्यालय में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आई भजन मंडलियों के साथ भजन गाए साथ ही झांझ बजाकर उनके साथ इसमें शामिल हुए. विधायक टंडन प्रत्येक गांव की भजन मंडलियों को विधायक निधि के अलावा अपने खुद के व्यय पर आवश्यकतानुसार भजन कीर्तन के लिए वाद्य यंत्र जैसे ढोलक, मंजीरा, झांझ, हारमोनियम इत्यादि वितरित कर रहे हैं. विधायक टंडन ने सभी के साथ जमीन पर बैठकर झांझ बजाए. damoh mla ajay tandon, ajay tandon playing music instrument, bhajan circles in damoh