मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP Latest News: आंधी तूफान से एक करोड़ की सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरी, क्षतिग्रस्त कमरों में कैसे पढ़ेंगे बच्चे - दमोह सरकारी स्कूल की इमारत गिरी

By

Published : May 30, 2022, 6:30 PM IST

दमोह। प्री मानसून की दस्तक और तेज आंधी तूफान में फुटेरा कलां के शासकीय स्कूल निर्माण की पोल खुलती दिखाई दी. तूफान की वजह से यहां तीन कमरों का टीन शेड दीवार सहित टूट कर गिर गया, और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया. भ्रष्टाचार किस तरह जड़े जमा चुका है इसका ताजा उदहारण फुटेरा कस्बे में देखने को मिला. यहां पर 2 साल पहले ही बनाए गए एक करोड़ की लागत वाले स्कूल की दीवारें आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गईं, और तीन कमरों का टीन शेड उड़ गया. टीन शेड के साथ ही पंखे भी हवा में उड़ गए. गनीमत ये रही की स्कूल अभी बंद चल रहे हैं. इसकी वजह से परिसर में कोई बच्चा नहीं था और ना ही कोई कर्मचारी मौजूद था. इस आंधी तूफान में कमरे के अंदर रखे फर्नीचर टूट गए, टेबल कुर्सियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन को ये चिंता सता रही है कि 15 दिन बाद ही स्कूल खुलना है, और इन क्षतिग्रस्त कमरों में बच्चे बगैर छत की कैसे बैठेंगे.(Damoh government school building collapsed)

ABOUT THE AUTHOR

...view details