मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Damoh Video Viral दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला - दमोह मालगाड़ी बटी

By

Published : Aug 22, 2022, 10:47 PM IST

दमोह। भारी बारिश के बीच एक मालगाड़ी सोमवार को दमोह में दो टुकड़ों में बंट गई, लेकिन गार्ड की सूझ-बूझ से हादसा टल गया. सागर से दमोह की ओर आ रही एक मालगाड़ी पथरिया और गणेशगंज के बीच अचानक कपलिंग खुलने के कारण दो टुकड़ों में बंट गई. पायलट और गार्ड दोनों ही हैरान रह गए. इंजन वाला हिस्सा निकल कर आगे सुनार के पुल तक पहुंच गया. इस बीच जब सबसे आखरी के डिब्बे में सवार गार्ड को इस बात का एहसास हुआ कि बाकी डिब्बों के पहिए थमे हुए हैं तो उसने तुरंत ही वायरलेस से सूचना पायलट को दी. इसके अलावा रेलवे स्टेशन को भी इस बात की सूचना दी गई. इस दौरान कोई हादसा न हो जाए इसे देखते हुए दोनों तरफ ब्लॉकेज कर दिया गया. गाड़ी को बैक करके वापस खड़े डिब्बे तक लाया गया और फिर कपलिंग को जोड़कर मालगाड़ी को रवाना किया गया. Damoh Goods Train Separated, Accident Averted in Damoh, Damoh Maalgadi Split

ABOUT THE AUTHOR

...view details