BSP MLA रामबाई का नया रंग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जमकर खेला गरबा, देखें Video - mla rambai dance video
दमोह। अपने सख्त मिजाज के लिए चर्चित पथरिया विधायक रामबाई का मूड कब कैसा हो जाए समझना आसान नहीं है, 4 दिन पूर्व भी वह दमोह कलेक्टर को अपशब्द कहने के मामले में सुर्खियों में आई थी. अब पथरिया में वह गरबा खेलते हुए भी दिखाई दीं. दरअसल नवरात्रि पर्व चल रहा है पथरिया में सामूहिक गरबा उत्सव भी इस मौके पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामबाई को आमंत्रित किया गया था. जब वहां पर गरबा चल रहा था तो रामबाई अपने आप को रोक नहीं पाई और डांडिया लेकर गरबा खेलने लगी, उनके साथ कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व प्रदेश सचिव मनीषा दुबे भी साथ हो गई. दोनों ने जमकर न केवल गरबा खेला बल्कि लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब गाने नाचने में रामबाई ने रुचि दिखाई है. इसके पहले अपने भांजे की शादी में सीहोर में नौलखा मंगा दे गाने पर जमकर डांस किया था, इसके बाद उन्होंने नवरात्रि पर ही भजन गाकर ढोलक बजाई थी.