मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

CRPF Convocation in Neemuch: अग्निपथ योजना विवाद के बीच CRPF के 900 से ज्यादा जवान देश सेवा के लिए समर्पित - Neemuch latest news

By

Published : Jun 20, 2022, 8:20 AM IST

नीमच। एक तरफ अग्निवीर सेना भर्ती (Protest against agnipath scheme) का विरोध हो रहा है, वहीं नीमच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 900 से अधिक रंगरूट (फौजी) देश सेवा के लिए समर्पित हो गए. नीमच के केरिपु ग्राउंड पर CRPF (Central Reserve Police Force) के 1313 नवारक्षियों की दीक्षांत परेड आयोजित की गई. सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने दीक्षांत परेड में शामिल होकर जवानों की हौसला अफजाई की. पुलिस बल में शामिल होने वाले नवारक्षियों में 395 महिला नवारक्षी भी हैं. समारोह में नौजवान महिला-पुरुष सैनिकों के परिजन भी बैठे थे. जब परिजनों के सामने जवानों ने शानदार मार्च पास्ट किया तो गौरवान्वित परिजनों ने खड़े होकर तालियां बजाकर अभिनंदन किया. इस मौके पर महानिदेशक कुलदीपसिंह ने परेड का निरीक्षण किया. साथ ही 39 हफ्तों के गहन प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया. (CRPF Convocation in Neemuch) (900 CRPF jawans took oath of service to nation)

ABOUT THE AUTHOR

...view details