अन्नदाताओं पर गर्मी का सितम, खड़ी फसल में लगी आग - सतना किसान की फसल जलकर खाक
सतना। जिले में मौसम परिवर्तन होते ही गर्मी में तेज धूप की वजह से आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी है. ताजा मामला जिले के ऊंचेहरा तहसील के गुढ़ा गांव से सामने आया है. जहां ग्रामीण के खेत में अचानक आग लग गई. खेत में खड़ी किसान की करीब 2 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं दूसरी घटना मैहर के पंचायत हरदासपुर बगीचा की सामने आई है, बताया जा रहा है ट्रांसफॉर्मर फॉल्ट होने से रामनिवास पटेल के 10 एकड़ के खेत में लगी गेहूं की फसल में भीषण आग लगने से जलकर खाक हो गई. इन दोनों घटना में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. पीड़ित किसानों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.