नगर सुरक्षा समिति और पुलिस कर्मियों के बीच हुआ क्रिकेट मैच - City safety committee
इंदौर:पुलिसवालों का काम काफी तनाव भरा होता है. ऐसे में जब भी उन्हें थोड़ा मौका मिलता है वो इसका पूरा फायदा उठाते हैं. हाल के अयोध्या फैसले और टेस्ट मैच के दौरान सुरक्षा में लगातार जुटे रहे पुलिसकर्मियों और नगर सुरक्षा समिति ने क्रिकेट मैच खेला. इस कार्यक्रम में में एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र और एडिशनल एसपी मौजूद रहे.
Last Updated : Nov 24, 2019, 5:52 PM IST