मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सड़क किनारे बने डामर प्लांट के गड्ढे में गिरा बछड़ा, गौ सेवकों ने रेस्क्यू कर निकाला

By

Published : Jul 15, 2020, 10:27 AM IST

जबलपुर जिले के चरगवां थाना अंतर्गत कुलोन ग्राम में एमएस नरसिंह कंस्ट्रक्शन के डामर प्लांट के गड्ढे में एक बछड़े के गिरने का मामला सामने आया है. जिसे वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने डामर से बाहर निकालने के बजाय अनदेखा कर दिया. इस मामले में जब गौ सेवक को सूचना मिली, तो कुलोन गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घंटों रेस्क्यू कर गाय के बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाला. डामर में लथपत बछड़े को करीब बीस लीटर डीजल से साफ किया गया, इसके बाद बछड़े को चरगवां के वैटनरी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं गौ सेवक ने कंपनी और कर्मचारियों के लापरवही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details