डीजे में गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, दूल्हे के भाई की गला रेतकर हत्या - रीवा में दूल्हे के भाई ने दूल्हे के भाई की हत्या कर दी
रीवा। मऊगंज थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में आई बारात में दुल्हन की विदाई के पहले ही मातम छा गया. डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक बाराती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सड़क पर सो रहे जिस शख्स की हत्या की गई वह दूल्हे का भाई था जिसकी गला काटकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच करते हुए एक संदेही को गिरफ्तार किया है. मृतक युवक का डीजे में गाना बजाने को लेकर और दुल्हन के घर के अंदर प्रवेश करने को लेकर दो बार घराती पक्ष से विवाद हुआ था. जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. (Controversy Over Playing DJ In Rewa) (Rewa barati groom brother murdered)