व्यापमं, बेरोजगारी और महंगाई पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प - मध्य प्रदेश में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
छिंदवाड़ा। व्यापमं परीक्षा में गड़बड़ी, बढ़ती हुई बेरोजगारी और महंगाई को लेकर जिला युवा कांग्रेस एमपी में लगातार प्रदर्शन कर रही है. छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें बीच में रोकने का प्रयास किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग का उपयोग किया. जिला युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यालय से पदयात्रा कर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचे. जहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा लगातार छिंदवाड़ा जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला भी जलाया.
Last Updated : Apr 12, 2022, 9:22 PM IST