बिजली संकट पर कांग्रेस का हल्लाबोलः कांग्रेस विधायक महेश परमार ने ग्रामीणों के साथ दिया धरना - महेश परमार ने बीजेपी के खिलाफ उठाया आवाज
उज्जैन। प्रदेश भर में बिजली संकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. शादी विवाह के सीजन में बीती रात अचानक महाकाल की नगरी में अंधेरा छा गया. इस मामले पर तराना विधानसभा से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने देर रात 12 बजे ग्रामीणों के साथ धरना दिया. मक्सी स्टेट हाईवे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसके बाद से ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि तराना विधानसभा सहित पूरे ग्रामीण अंचल में अघोषित बिजली कटौती से गांव वाले परेशान हैं. वहीं प्रदर्शन को बढ़ता देख जिम्मेवार प्रशासनिक आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के आश्वासन पर धरना समाप्त किया. इसके साथ ही शासन को संदेश दिया कि इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्टी बड़े स्तर पर आवाज बुलंद करेगी. (congress protest on power crisis in ujjain) (mahesh parmar raise voice aganist bjp)