किस मंत्री को 'औरंगजेब' कह गये कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल, देखिए वीडियो - बाबूलाल जंडेल का विश्वास सारंग पर विवादित बयान
श्योपुर। अक्सर विवादित बयानों को लेकर बवाल खड़ा करने वाले मध्य प्रदेश की श्योपुर विधानसभा से विधायक बाबूलाल जंडेल ने प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग की तुलना औरंगजेब से कर डाली. कांग्रेस विधायक का कहना है कि- "मंत्री विश्वास सारंग जी राजस्थान के बहुत अच्छे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को औरंगजेब कह रहे हैं जबकि, हकीकत यह है कि विश्वास सारंग खुद औरंगजेब हैं. वे यहीं नहीं रुके उन्होंने मंत्री विश्वास सारंग को धमकी देते हुए कहा कि- " जब उनकी सरकार बनेगी, तो वह मंत्री सारंग को देख लेंगे ". बाबूलाल जंडेल ने बुलडोजर कार्रवाई को तानाशाही बताया. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे लेकर राजनीति से जुड़े लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं...आप भी देखिए वीडियो (Congress MLA Babulal Jandel controversial Statement )