कमलनाथ के नेतृत्व पर कांग्रेस नेत्री ने उठाए सवाल, अरुण यादव के सामने कहा- भैया प्रदेश की कमान आप अपने हाथों में ले लो - मीना सिंघी का बयान अरुण यादव संभाले राज्य
सीहोर। पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व को लेकर अब खुद कांग्रेस कार्यकर्ता सवाल उठाने लगे हैं. सीहोर की आष्टा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मीना सिंगी ने भरे मंच से अरुण यादव को कांग्रेस का नेतृत्व अपने हाथ में लेने की अपील की है. उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में मंच से अरुण यादव को कहा कि भैया आप हमारी भावनाओं को समझो, प्रदेश की कमान अपने हाथों में लो और फिर से अपने नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाओ. मीना सिंगी सज्जन वर्मा की कट्टर समर्थक मानी जाती हैं, उन्होंने ही अरुण यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की मंशा जताई है. (congress leader raised questions on kamalnath leadership)