मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Commonwealth Games 2022: तलवारबाजी में जलवा दिखाएंगे MP के खिलाड़ी, ईटीवी भारत से की बात, जानें क्या कहा... - तलवारबाजी खिलाड़ी प्रज्ञा सिंह

By

Published : Jul 31, 2022, 7:29 AM IST

भोपाल। 2022 में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स(Commonwealth Games 2022) की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड में ये खेल खेला जा रहा है. इसमें मध्य प्रदेश के खिलाड़ी भी अपना परचम लहराने को तैयार हैं. (MP Players participate in CWC 2022). तलवारबाजी यानी फेंसिंग में मध्य प्रदेश से चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें एक ग्वालियर और 3 भोपाल के खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड रवाना होने से पहले इन खिलाड़ियों ने ईटीवी भारत से बात की. कई नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीत चुकी प्रज्ञा सिंह का कहना है कि, इस बार वे पूरी कोशिश करेंगी कि मेडल लेकर देश का नाम रोशन करें. पन्ना की रहने वाली प्रज्ञा भोपाल की अकादमी में ट्रेनिंग ले रही हैं. इससे पहले प्रज्ञा जूनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैंपियनशिप और एशियन जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. ये इस बार के कॉमनवेल्थ गेम के जूनियर कैटेगरी में हिस्सा लेंगी. प्रज्ञा की तरह ही पूजा दांगी और भव्य सिंह सिसोदिया भी जूनियर कैटेगरी में हिस्सा लेंगे. (Fencing Player Bhavya Singh Sisodia) पूजा दांगी कहती हैं कि, वह छोटे से जिले राजगढ़ से आती हैं, लेकिन उनकी उड़ान बहुत लंबी है. वह भी पदक लाने की उम्मीद जताती हैं. इसके अलावा भव्य सिंह सिसोदिया का कहना है कि वह मात्र 17 साल के हैं. ऐसे में नेशनल प्रतियोगिताओं में गोल्ड और 3 सिल्वर उनके खाते में है. उन्हें उम्मीद है कि कॉमनवेल्थ गेम में भी वे पदक लेकर आएंगे.(Pooja Dangi hopeful of medal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details