मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

अमित शाह के दौरे से पहले ग्वालियर पहुंचे सीएम शिवराज, व्यवस्थाओं को लेकर की सिंधिया तोमर के साथ बैठक - नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर

By

Published : Oct 7, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 6:40 PM IST

ग्वालियर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे. सीएम शिवराज ने एक निजी होटल में अमित शाह के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ली. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. अमित शाह के कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ आने को लेकर अंचल से अलग-अलग जिलों से आए नेताओं से बातचीत की. सीएम शिवराज सिंह चौहान की यह बैठक लगभग आधे घंटे तक चली. सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश और ग्वालियर विकास के पथ पर निरंतर तेजी से बढ़ रहा है. 446 करोड़ की लागत पर बन रहा यह भव्य नवीन एयरपोर्ट अंचल के विकास में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. बता दें कि ग्वालियर दौरे पर अमित शाह ग्वालियर में नवीन एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे, इसके साथ ही फूल बाग स्थित एक बड़ी आम सभा को भी संबोधित करेंगे. (cm shivraj visit gwalior) (gwalior tour amit shah) (scindia meeting arrangements in gwalior) (gwalior bjp rally) (jyotiraditya scindia)
Last Updated : Oct 7, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details