Vidisha: भक्ति में डूबे शिवराज-साधना सिंह, बाढ़ वाले गणेश जी को लगाया छप्पन भोग - Vidisha Badh Wale Ganesh
विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नी बाढ़ वाले गणेश जी की पूजा-अर्चना की और भगवान को छप्पन भोग लगाया. खास बात यह है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी खुद ही सीएम हाउस में छप्पन भोग को तैयार करती हैं. प्रत्येक वर्ष यहां वह भोग लगाने के लिए पहुंचती हैं. यहां मुख्यमंत्री पूजा अर्चना के बाद रामायण का पाठ करने बैठ गए. इसके बाद पूर्णाहुति और कन्याओं को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया.