CM Shivraj ने मासूम से रेप के बाद पुलिस विभाग को दिया सख्त आदेश, स्कूल बसों की चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस - मुख्यमंत्री शिवराज
भोपाल। निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची से हुई रेप की घटना के बाद प्रशासन सख्त नजर आ रही है. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री सीएम शिवराज चौहान ने पुलिस विभाग को निर्देश जारी कर सड़कों पर तैनाती करवाई है. सीएम के निर्देश के बाद सड़कों पर सख्ती दिखाई दी. पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्रों में चलने वाली स्कूल बसों की चेकिंग शुरू हो गई है. पुलिस जितने भी स्कूल बस हैं जो स्कूल से घर और घर से विद्यालय बच्चों को लेकर जा रहे हैं सभी की सही तरीके से जांच की जा रही है. बस के अंदर कितने बच्चे मौजूद हैं, स्पीड गवर्नर फायर स्टीमेट तक चेक किया जा रहा है. बस अनफिट होने पर स्कूल और बस संचालक पर कार्रवाई की जा रही. इस दौरन एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. CM Shivraj Strict Order to Bhopal Police, Bhopal School Bus Rape Case, Bhopal Police Check School Bus