Mama Bulldozer: माफियाओं की खैर नहीं, अवैध निर्माणों पर चला 'मामा' का बुलडोजर, मुक्त कराई करोड़ों की जमीन - जबलपुर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
जबलपुर। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर जबलपुर में भू माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन और पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराया है. शासकीय जमीन पर राजनेताओं के रसूख के चलते भूमाफियाओं ने कई सालों से कब्जा कर रखा था. ये भूमाफिया हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के गुर्गें हैं, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला था.