मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Shivraj Road Show Ratlam: रतलाम में सीएम का रोड शो बोले- रतलाम के विकास के लिए मैं खोल दूंगा खजाने का मुंह - ratlam cm shivraj road show

By

Published : Jul 9, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 6:10 PM IST

रतलाम। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रतलाम पहुंचे. मुख्यमंत्री के रतलाम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. सीएम का रोड शो बंजली क्षेत्र से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा. (CM Shivraj Road Show Ratlam) जनता ने स्वागत मंचो से फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने धानमंडी क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करते हुए आतंक और गड़बड़ी करने वालों को चेतावनी दी. मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश शांति का टापू है. यहां आतंक मचाने वाले को बुलडोजर (Bulldozer) से रौंद दिया जाएगा. आतंकवादी मध्यप्रदेश में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. सीएम ने कहा- रतलाम सेव, सोना, साड़ी, शिव जी और काली मैया की पवित्र भूमि है. हम रतलाम के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. रतलाम की आत्मीयता और ऊर्जा से अभिभूत हूं. आप सबका यही प्यार मेरे सेवा के संकल्प को सदैव बढ़ाए रखता है. मैं आपके इस विश्वास को कभी खण्डित नहीं होने दूंगा. इस दौरान सीएम ने विकास की कई योजनाएं भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि रतलाम में घर-घर पेयजल और सीवेज सिस्टम (Sewage System) को दुरुस्त करके नागरिक सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा. 18,000 करोड़ रुपए के उद्योग आएंगे, इससे 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश और रतलाम का कभी विकास नहीं किया. हमारी भाजपा सरकार ने रतलाम को मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) दिया. रतलाम के विकास के लिए मैं खजाने का मुंह खोल दूंगा. धन की कमी कभी आड़े नहीं आने दूंगा.
Last Updated : Jul 9, 2022, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details