CM शिवराज ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर दी श्रद्धाजंलि - MP Nandkumar Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि वह काफी लोकप्रिय नेता थे, कुशल संगठक थे, कार्यकर्ताओं में उनका प्रेम बहुत था और मेरे भाई जैसे थे. उनके निधन पर मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. सीएम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन पार्टी और व्यक्तिगत तौर से मेरे लिए अपूर्ण क्षति है. सीएम शिवराज ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का पार्थिव शरीर दिल्ली से एयर एंबुलेंस के जरिए भोपाल लाया जाएगा. यहां प्रदेश मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह रखा जाएगा और बुधवार को बुरहानपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.