CM Shivraj in Sehore: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे, काफिला रुकवाकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश परमार से की मुलाकात - mp panchayat chunav
सीहोर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का समर्थन करने के लिए सीहोर पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज कई बार अपनी पार्टी तो कभी विरोधी पार्टी के नेताओ को भी चौंका देते हैं. ऐसा ही कुछ सीहोर के आष्टा में देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला जब जा रहा था, उनकी नजर आष्टा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार पर पड़ी. तो काफिला रुकवार सीएम चौहान ने कैलाश परमार से मुलाकात की. कैलाश परमार के परिवार जन भी आष्टा में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और कैलाश परमार उनका प्रचार लगातार कर रहे हैं. ऐसे में सीएम का काफिला रुकवाकर उनसे मिलना राजनीतिक रूप से काफी चर्चा में है. इसपर आष्टा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नपा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार का कहना है कि, वह प्रचार के उपरांत घर आये थे. जैसे ही वे घर से बाहर निकले, तो सीएम का काफिला घर के सामने से निकल रहा था, तो उन्होंने उनको नमस्कार किया और मुलाकात हुई. परमार के अनुसार छात्र राजनीति के समय उनके साथ कार्य करने का अवसर मिला था.